तब तक बहुत देर हो जायेगी-हास्य कविता


हर शाख पर उल्लू बिठा दो
जब बिजली चली जायेगी
वह तरक्की-तरक्की के नारे लगायेगा
लोग समझेंगे सब ठीक-ठाक है
अंधेरे में भला किसे तरक्की नजर आयेगी
………………………………………………………………………..
तरक्की हो रही चारों तरफ
भ्रमित लोग चले जा रहे यह सोचकर कि 
कहीं हमें भी मिल जायेगी
जमीन में धंसता जा रहा  है पानी
आदमी में कहां रहेगा
घर में बढ़ते कबाड़ में खोया
जब गला तरसेगा  पानी को
तब उसे समझ आयेगी
पर तब तक बहुत देर हो जायेगी
…………………………………………………………..

उसने कहा
‘मैं तरक्की करूंगा
आकाश में तारे की तरह
लोगों के बीच चमकूंगा
मेरी ख्याति चारों और फैल जायेगी’
बरसों हो गये वह घूमता रहा
रोटी से अधिक कुछ हाथ नहीं आया
अब कहता है
‘‘इतनी कट गयी जिंदगी
जो बची है वह भी कट जायेगी’

Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

टिप्पणियाँ

  • mehek  On 11/04/2008 at 18:05

    वह तरक्की-तरक्की के नारे लगायेगा
    लोग समझेंगे सब ठीक-ठाक है
    अंधेरे में भला किसे तरक्की नजर आयेगी
    kya sahi andaz mein bayan kiya hai 🙂 🙂 bahut khub wah.

  • chhotoo jadon city m  On 10/12/2009 at 11:04

    mera pyar koi chay pepsi nahi jo dil mange more
    mera pyar ghadi sabun bhi nahi jo pahle istemal
    kare phir visvas kare
    mera pyarlic hai jindagi ke bad bhi jindagi ke saath bhi

  • buddha  On 15/02/2010 at 16:44

    हर शाख पर उल्लू बिठा दो
    जब बिजली चली जायेगी
    वह तरक्की-तरक्की के नारे लगायेगा
    लोग समझेंगे सब ठीक-ठाक है
    अंधेरे में भला किसे तरक्की नजर आयेगी
    ………………………………………………………………………..
    तरक्की हो रही चारों तरफ
    भ्रमित लोग चले जा रहे यह सोचकर कि
    कहीं हमें भी मिल जायेगी
    जमीन में धंसता जा रहा है पानी
    आदमी में कहां रहेगा
    घर में बढ़ते कबाड़ में खोया
    जब गला तरसेगा पानी को
    तब उसे समझ आयेगी
    पर तब तक बहुत देर हो जायेगी
    …………………………………………………………..

    उसने कहा
    ‘मैं तरक्की करूंगा
    आकाश में तारे की तरह
    लोगों के बीच चमकूंगा
    मेरी ख्याति चारों और फैल जायेगी’
    बरसों हो गये वह घूमता रहा
    रोटी से अधिक कुछ हाथ नहीं आया
    अब कहता है
    ‘‘इतनी कट गयी जिंदगी
    जो बची है वह भी कट जायेगी’

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: