इधर-उधर की बात करते जाओ
लोगों का ध्यान बांटते जाओ
जो नोट बीस में नहीं चलता
उसे एक सौ मैं चलाना आसान नहीं है
एक दो आदमी को भ्रम में
डालकर खोटा सिक्का चलाना सहज है
पर जमाने भर को नचा दे
जाने और माने तभी
जब ऐसी कहानी लिखकर बताओ
एक फिल्म के हिट होने पर
उसका हीरो भी हिट हो जाता है
दूसरा टापता रह जाता है
पर क्रिकेट खेल ही ऐसा है
जिसमें एक कमाता है बीस का नोट
पर जो कौडी का नहीं उसकी आड़ में
दूसरा खिलाड़ी भी
सौ रूपये का हकदार हो जाता है
कहते रहो बीस का नोट सौ में नहीं चलेगा
पर वह तो चला रहे हैं
किस्से और कहानी गढ़कर
तुम में दम है तो चलाकर बताओ
टिप्पणियाँ
सही लिखा दीपक जी,आज यही कुछ हो रहा है।
जिसमें एक कमाता है बीस का नोट
पर जो कौडी का नहीं उसकी आड़ में
दूसरा खिलाड़ी भी
सौ रूपये का हकदार हो जाता है