कंप्यूटर के बाहर ब्लोगर नजरबंद
बिजली बंद तो पानी बंद
ब्लोग फिर भी चल रहा है
भले ही उसकी गति हो मंद
पर ब्लोगर खुद बैठा है
कंप्यूटर के बाहर नजरबंद
उसे इन्तजार है कब लाईट आये
तो वह अपने ब्लोग पर जाये
घड़ी चल रही है
पर ब्लोगर की सांस थम रही है
अक्ल काम कर रही है
पर सोच का सिलसिला है बंद
कलम हाथ में
कोरा कागज़ सामने है
पर लिखना फिर भी है बंद
ब्लोगर खुद ही किये बैठा अपनी नजर बंद
————————————-
समस्याएं वैसे भी कम नहीं है
पर बिजली फिर भी निभाती है
कुछ अल्फाज दिल से बाहर
निकल आते हैं
डैने बनकर ब्लोग को कबूतर
की तरह उडा ले जाते हैं
तसल्ली होती हैं कि
हमने भी एक कबूतर उडाया
सब शून्य में घिर जाता है
जब बिजली चली जाती है
————————————
Like this:
पसंद करें लोड हो रहा है...
Related
By
दीपक भारतदीप, on
21/12/2007 at 09:01, under
अनुभूति,
कला,
कविता,
व्यंग्य,
शायरी,
शेर,
समाज,
साहित्य,
हास्य,
हास्य कविता,
हास्य-व्यंग्य,
हिन्दी,
हिन्दी शायरी,
हिन्दी शेर,
blogging,
Blogroll,
deepak bharatdeep,
E-patrika,
friends,
global dashboard,
hindi epatrika,
hindi friends,
hindi hasya,
hindi internet,
hindi jagran,
hindi kahani,
hindi kavita,
hindi litreture,
hindi megzine,
hindi nai duinia,
hindi poem,
hindi sahity,
hindi web,
inglish,
kavita,
web bhaskar,
web dunia,
web duniya,
web panjab kesri,
web patrika. कोई टिप्पणी नहीं
Comments are closed, but you can leave a trackback:
Trackback URL.